बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board) द्वारा मैट्रिक परीक्षा का रिज़ल्ट आज एक बजे जारी कर कर दिया जायेगा, जिसकी सुचना ख़ुद Bihar Board ने कल अपने ट्वीट के ज़रिए दी थी.
बता दें की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board) द्वारा मैट्रिक की परीक्षा फरवरी महीने (17 Feb से 24 Feb) में ली थी, जिसमें करीब 16 लाख छात्र व छात्राएं सम्मिलित हुए थें.
बिहार बोर्ड ने 26 मार्च 2022 को टॉपर सत्यापन शुरू कर दिया था, तथा कल bihar board ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में यह बताया कि Bihar Board matric result 2022 कल यानि आज दोपहर 1 बजे जारी कर दिया जाएगा.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board) ने अपने ट्वीट में रिज़ल्ट देखने के लिए लिंक भी बताया है.
ऐसे करें रिज़ल्ट चेक