बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board) द्वारा मैट्रिक परीक्षा का रिज़ल्ट आज एक बजे जारी कर कर दिया जायेगा, जिसकी सुचना ख़ुद Bihar Board ने कल अपने ट्वीट के ज़रिए  दी थी.

बता दें की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board) द्वारा मैट्रिक की परीक्षा फरवरी महीने (17 Feb से 24 Feb) में ली थी, जिसमें करीब 16 लाख छात्र व छात्राएं सम्मिलित हुए थें.

बिहार बोर्ड ने 26 मार्च 2022 को टॉपर सत्यापन शुरू कर दिया था, तथा कल bihar board ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में यह बताया कि Bihar Board matric result 2022 कल यानि आज दोपहर 1 बजे जारी कर दिया जाएगा.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board) ने अपने ट्वीट में रिज़ल्ट देखने के लिए लिंक भी बताया है.

ऐसे करें रिज़ल्ट चेक

सबसे पहले bettiahtimes की वेबसाइट विजिट करें।

Step 01

नीचे रिजल्ट देखने के लिए तीन एक्टिव लिंक दिए गए हैं, 

Step 02

Step 03

उनमे से किसी एक पर क्लिक करें तथा अपना अपना डिटेल्स एंटर करके अपना रिजल्ट प्राप्त करें। 

अगर कोई लिंक काम न करे तो लिंक change करके वापस step 1 repeat करें।

Step 04

Visit Bettiah Times

Click Here